googleNewsNext

India में Corona संदिग्ध भेजने के आरोपी Jalim Mukhiya को Nepal Police ने Arrest किया

By आदित्य द्विवेदी | Updated: April 13, 2020 14:11 IST2020-04-13T14:11:30+5:302020-04-13T14:11:30+5:30

भारत में संदिग्ध कोरोना संक्रमितों को दाखिल कराने के आरोपी जालिम मुखिया को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जालिम मुखिया पर आरोप है कि उसने जमातियों को पनाह दी थी। बिहार-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी से मिली खुफिया जानकारी के बाद बिहार में पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में था। कोरोना संदिग्धों की नेपाल के रास्ते प्रवेश की खबर के बाद पुलिस- प्रशासन ने बार्डर पर सुरक्षा बढा दी गई थी। बताया जा रहा है कि बिहार के रास्ते भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण फैलाने के लिए जालिम मुखिया ने दस्ता तैयार कर रखा था। नेपाली मीडिया के अनुसार 1 अप्रैल को रक्सौल सीमा पर भारतीय सुरक्षाकर्मियों ने जमातियों को रोकने का प्रयास किया था, लेकिन 40-50 जमाती जबरन नेपाल की सीमा में प्रवेश कर गए थे. ये पाकिस्तान, इंडोनेशिया और भारत के रहने वाले हैं.

टॅग्स :कोरोना वायरसतबलीगी जमातCoronavirusTablighi Jamaat