Pakistan के Karachi के एक Hindu Temple में तोड़फोड़, मुस्लिम समुदाय ने हिंदू परिवार को बचाया
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: November 5, 2020 20:38 IST2020-11-05T20:37:36+5:302020-11-05T20:38:01+5:30
पाकिस्तान (Pakistan) में कट्टरपंथियों द्वारा फिर एक हिंदू मंदिर (Hindu Temple) को निशाना बनाया गया है. यह घटना सिंध प्रांत (Sindh Province) के शीतल दास परिसर में हुई. उग्र भीड़ ने इस दौरान, हिंदू परिवारों पर भी हमले का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय मुसलमानों के विरोध के चलते वह अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके. यह घटना रविवार को शीतल दास परिसर में हुई, जहां करीब 300 हिंदू परिवार और 30 मुस्लिम परिवार रहते हैं।

















