Viral Video की मदद से यूपी पुलिस ने आरोपी नंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया है
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: June 29, 2021 11:29 IST2021-03-13T16:13:55+5:302021-06-29T11:29:40+5:30
शुक्रवार को सोशलमीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में एक आदमी एक बच्चे को बुरी तरह पीटता दिख रहा है। आदमी पहले बच्चे से नाम पूछता है फिर पूछता है कि वह मंदिर में क्यों गया था? इसपर बच्चा कहता है कि वह पानी पीने गया था। जवाब सुनकर आदमी क्रोधित होकर बच्चे को पटककर पीटने लगता है। गाजियाबाद पुलिस ने मीडिया को बताया कि आरोपी नंदन यादव और उसका साथी गिरफ्तार कर लिये गये हैं। आरोपी मूलतः बिहार का रहने वाला है और वह मंदिर में ही रहता है। पुलिस पीड़ित से सम्पर्क करने की भी कोशिश कर रही है।

















