Rajiv Tyagi Death: राजीव त्यागी की मौत का जिम्मेदार बताने पर लाइव शो के दौरान भड़क गए Sambit Patra
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: August 18, 2020 15:34 IST2020-08-18T15:34:14+5:302020-08-18T15:34:14+5:30
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की मौत के बाद से संबित पात्रा पर आरोप लगने शुरू हो चुके हैं। इसी बीच एक लाइव शो के दौरान बीजेपी प्रवक्ता पर जब इसे लेकर आरोप लगे तो वह बुरी तरह से भड़क गए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। जी न्यूज़ के शो "ताल ठोक के" शो में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता घनश्याम तिवारी ने बहस के दौरान उनसे कहा कि उनके शब्दों के कारण ही राजीव त्यागी की मौत हुई है , उन्हें जाकर त्यागी के परिवार से माफी मांगनी चाहिए। उन्हें बार-बार जयचंद कहकर उनकी जान ले ली गई। इसपर संबित भड़क गए।

















