पुलिसकर्मी ने अपने बिलखते बच्चे से कहा, 'बेटा जल्दी आ जाऊंगा', वीडियो देख लोग हुए इमोशनल
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 1, 2019 19:32 IST2019-05-01T15:24:54+5:302019-05-01T19:32:00+5:30
सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पिता -बेटे का प्यार तो है ही लेकिन साथ में ये भी देखने को मिल रहा है कि खाकी वर्दी पहन कर देश की सुरक्षा करना आसान काम नहीं है। इस वीडियो को देखकर लोग सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर काफी भावुक कर देने वाली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पुलिस वाला पिता जब अपनी खाकी वर्दी पहन कर दफ्तर जाने के लिए निकलता है तो उसका एक छोटा बेटा कैसा उसका पैर पकड़कर उसे रोकने की कोशिश करता है।

















