Coronavirus: Covid-19 और Air Conditioner से जुड़े WhatsApp Messages का सच क्या है?
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: April 22, 2020 18:58 IST2020-04-22T18:47:16+5:302020-04-22T18:58:24+5:30
कोरोना वायरस को लेकर देशभर में तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। कई बार लोग समझते हैं कि वो बाकी लोगों तक कोरोना से बचाव की जानकारी शेयर कर रहे हैं लेकिन उसकी हकीकत और सच्चाई का उन्हें खुद पता नहीं होता। ऐसे में लोग धड़ल्ले से झूठी और अधूरी जानकारी फैला रहे हैं। हो सकता है कि इस दौरान आपने भी ऐसे ही फेक मैसेज शेयर किए हों या फिर आपके पास कोरोना से बचाव, इलाज और क्या करें क्या न करें टाइप के फेक मैसेज आए हों।
ऐसे मैसेज को पढ़कर लोगों के मन में कोरोना को लेकर डर बढ़ जाता है और लोग इन फर्जी मैसेज को सच मानकर उसके मुताबिक काम भी करने लग जाते हैं। जिनसे एक नई समस्या भी पैदा हो सकती है। ऐसे ही एक फेक मैसेज को लेकर प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो यानी (पीआईबी) ने फैक्ट चेक किया है।दरअसल सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल करने से कोरोना वायरस फैल सकता है। मैसेज में यह भी कहा जा रहा है कि कोरोना का संक्रमण एसी की वजह से तेजी से फैलाता है। ये मेसेज आपके पास भी ज़रूर आया होगा अब बारी आती है हकीकत जांचने की क्या एसी वास्तव में खतरनाक है या फिर ये अफवाह है, तो चलिए इस वीडियो में आपको इस मेसेज की पूरी सच्चाई बतातें है ।

















