googleNewsNext

यौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 23, 2021 18:22 IST2021-11-23T18:21:58+5:302021-11-23T18:22:16+5:30

चीन की टेनिस स्टार पेंग शुआई इन दिनों लगातार चर्चा में बनीं हुईं हैं. 2 नवंबर को पेंग शुआई ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर लंबा पोस्ट लिखकर चीन के पूर्व उप प्रधानमंत्री झांग गाओली के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. पोस्ट करने के 20 मिनट बाद ही उनकी यह पोस्टे डिलीट हो गई. उसके बाद से लगभग तीन सप्ताह तक वह कथित तौर पर लापता हो गईं थी.

टॅग्स :टेनिसचीनयौन उत्पीड़नTennisChinasexual harassment