googleNewsNext

KBC 11: Amitabh Bachchan ने किया बछड़े का नामकरण

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: November 19, 2019 17:40 IST2019-11-19T11:43:23+5:302019-11-19T17:40:36+5:30

KBC 11 के मंडे के एपिसोड में हरयाणा के प्रतीक कलकल हॉट सीट पर बैठे. शो के दौरान अमिताभ बच्चन और प्रतीक कलकल ने जमकर मस्ती की. हॉटसीट पर बैठे प्रतीक से अमिताभ बच्‍चन ने पूछा, आप अपने कंपेनियन में अपनी मां को क्‍यों नहीं लाए. इसपर प्रतीक ने जवाब दिया, 'सर हमारी भैंस के बछड़ा हुआ है, वो अभी थोड़ा बीमार है इसलिए मां उसकी देखभाल कर रही हैं. हमारी भैंस का नाम सलोनी है, आप बछड़े का नाम रख दीजिए.' ये सुनते ही बिग बी की हसी नहीं रुकी और फिर अमिताभ ने कहा , 'सलोनी नाम है न, तो सलोनी का 'स' और आखिरी का 'नी' .. उसका नाम 'सोनी' रख दीजिए.'

टॅग्स :कौन बनेगा करोड़पतिअमिताभ बच्चनKaun Banega Crorepati-KBCAmitabh Bachchan