googleNewsNext

WhatsApp को टक्कर देने के लिए Signal App पर आए ये नए फीचर्स, अब चैटिंग करना हुआ और मज़ेदार

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: January 28, 2021 05:14 PM2021-01-28T17:14:41+5:302021-01-28T17:15:01+5:30

 Whatsapp प्राइवेसी पालिसी को लेकर हुए विवाद के बीच यूजर सिग्नल app को whatsapp का alternative मान रहे है. वॉट्सऐप (WhatsApp) को कॉम्पिटिशन देने के लिए आई सिग्नल ऐप (Signal App) लगातार अपने यूजर्स को बढ़ाने और उन्हें मेंटेन करने के लिए नए फीचर ला रही है. दरअसल सिग्नल app में whatsapp जैसे कई आसन फेअतुरेस मिसींग थे.  सिग्नल ऐप (Signal App) ने अपने यूजर्स को वॉट्सऐप (WhatsApp) जैसा एक्सपीरियंस देने के लिए उसके जैसी ही फीचर्स देने शुरू कर दिए हैं. इसमें एनिमेटेड स्टीकर, चैट वॉलपेपर, लो डेटा मोड और इनवाइट लिंक जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है, जो वॉट्सऐप पर पहले से मौजूद हैं. 

 

Signal ने WhatsApp से कॉपी किए ये फीचर्स 

चैट वॉलपेपर
'About' ऑप्शन
एनिमेटेड स्टीकर
लो-डेटा मोड
 ग्रुप कॉल
शेयरेबल ग्रुप इनवाइट लिंक

 

आपको बता दें कि वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी आने के बाद सिग्नल ऐप की लोकप्रियता में भारी इजाफा पाया गया है और इसके डाउनलोड्स भी बढ़े हैं। एंड्रॉयड के प्लेस्टोर पर मौजूद जानकारी के मुतबाकि, Signal App को अब तक पांच करोड़ से ज्यादा लोग इंस्टॉल कर चुके हैं

टॅग्स :व्हाट्सऐपWhatsapp