googleNewsNext

Youtube vs TikTok: प्लेस्टोर पर 4.7 से घटकर 2 हुई TikTok की रेटिंग

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: May 19, 2020 05:32 PM2020-05-19T17:32:16+5:302020-05-19T17:32:16+5:30

 

विडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) की रेटिंग अचानक गिर गई है। प्ले स्टोर पर इस एप की यूजर्स रेटिंग में गिरावट देखने को मिली है। कुछ दिन पहले तक प्ले स्टोर पर टिकटॉक की रेटिंग 4.7 थी और देखते ही देखते यह घटकर 2 पर पहुंच गई है। दरअसल कुछ दिन पहले ही यूट्यूब और टिकटॉक के बीच बेहतर प्लेटफॉर्म को लेकर वर्चुअल जंग शुरू हुई थी। धीरे धीरे इस लड़ाई में दोनों ही प्लेटफॉर्म के यूजर्स शामिल होते गए और यूट्यूब वर्सेज टिकटॉक का माहौल तैयार हो गया। अब यूट्यूब को पसंद करने वाले लोग प्लेस्टोर पर जाकर टिकटॉक को 1 स्टार दे रहे हैं और इसे भारत में बैन करने तक की मांग कर रहे हैं। वहीं टिकटॉक को पसंद करने वाले लोग यूट्यूब को कम रेटिंग दे रहे हैं।गूगल प्ले स्टोर पर टिकटॉक ऑफिशल को अब तक करीब 2.42 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रेटिंग दे चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा लोगों ने 1 स्टार दिया है।जिसके चलते इस एप की प्ले स्टोर में मौजूदा रेटिंग गिरकर 2 के करीब पहुंच गई है। प्ले स्टोर पर इस एप का लाइट वर्जन टिकटॉक लाइट (TikTok Lite) भी मौजूद है। इस लाइट एप को करीब 7 लाख यूजर्स ने रेटिंग्स दी हैं और इनमें भी लोगों ने सबसे ज्यादा 1 स्टार रेटिंग दिया है। अब इसकी रेटिंग 1.1 स्टार हो गई है। वहीं एपल ऐप स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.8 स्टार है।

टॅग्स :टिक टोकटिक टॉकयू ट्यूबTik TokTikTokYoutube