googleNewsNext

Aarogya Setu के बाद लॉन्च हुआ AarogyaSetu Mitr, घर बैठे मिलेंगी Doctor की सलाह

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: May 7, 2020 01:28 PM2020-05-07T13:28:54+5:302020-05-07T13:28:54+5:30

कोरोना वायरस से बचाव के लिए कुछ दिन पहले ही सरकार ने आरोग्य सेतु एप लॉन्च किया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों से नए स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप को प्री इंस्टाल करने के लिए कहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में सभी स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप पहले से ही इंस्टाल रहेगा। अब सरकार ने आरोग्य सेतु मित्र (AarogyaSetu Mitr) नाम की वेबसाइट को लॉन्च किया है। इस वेबसाइट के जरिए लोगों को घर बैठे ही कोरोना वायरस से जुड़ी जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। सरकार ने इस वेबसाइट के लिए ई-संजीवनी ओपीडी, स्वस्थ, स्टेप वन, टाटा ब्री-डिजिटल हेल्थ और टेक महिंद्रा कनेक्टसेंस के साथ भी समझौता किया है। इस वेबसाइट या पोर्टल के जरिए लोगों को ऑडियो कॉल, मैसेज चैट और वीडियो कॉल के जरिए कोविड-19 वायरस से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। इसके अलावा 1mg, डॉ लाल पैथलैब्स, मेट्रोपोलिस, एसआरएल डायग्नोस्टिक्स और थायरोकेयर जैसी थर्ड पार्टी कंपनियां होम लैब टेस्ट की सुविधा भी देंगी।आरोग्य सेतु मित्र वेबसाइट को आरोग्य सेतु मोबाइल एप के जरिए भी लॉगइन किया जा सकता है। यहां यूजर्स को कंसल्ट डॉक्टर, होम लैब टेस्ट और ई-फार्मेसी का ऑप्शन मिलेगा। यूजर्स अपनी जरूरत के अनुसार इन तीनों में से किसी एक ऑप्शन को चुनकर स्वास्थ सेवा प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, इन सेवाओं का उपयोग करने के लिए साइट पर रजिस्टर करना होगा और इसके लिए निजी जानकारी देनी होगी। आरोग्य सेतु मित्र पोर्टल भारत के 25 शहरों में काम करेगा।

टॅग्स :कोरोना वायरसCoronavirus