googleNewsNext

Aarogya Setu App में खामी को लेकर French Hacker का दावा- 90 Million Users की Privacy खतरे में

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 6, 2020 11:04 AM2020-05-06T11:04:05+5:302020-05-06T11:04:05+5:30

भारत का कोरोना ट्रैकिंग मोबाइल ऐप Aarogya Setu में कुछ खामियां मिली है जिससे 9 करोड़ यूजर्स की प्राइवेसी को खतरा है। फ्रेंच के एक एथिकल हैकर ने सिलसिलेवार ढंग से कई ट्वीट करके इसका दावा किया है। चर्चित हैकर Robert Baptist (ट्विटर पर जिसका छद्म नाम इलियट एल्डरसन है) के दावे ने देशभर के नागरिकों की नींद उड़ा दी है। हैकर ने ये भी लिखा कि राहुल गांधी ने Aarogya Setu ऐप को लेकर जो कहा था वो सही है। बताया जा रहा है कि आरोग्य सेतु ऐप को अभी तक 90 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

टॅग्स :आरोग्य सेतु एपAarogya Setu App