googleNewsNext

Sawan Somvar 2020: आज है सावन का पहला सोमवार, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा, मिलेगा मनचाहा वर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 6, 2020 02:11 PM2020-07-06T14:11:58+5:302020-07-06T14:11:58+5:30

आज 6 जुलाई से सावन (Sawan) शुरू हो रहा है। आज ही सावन का पहला सोमवार (Sawan First Monday) भी है। हिन्दू पंचांग के मुताबिक श्रावण मास से ही व्रत और पर्वों की शुरुआत होती है। हिन्दू समाज में श्रावण मास का अलग ही महात्म होता है। सावन का ये पूरा माह भगवान शिव को समर्पित होता है। सावन माह में पवित्र नदियों में स्नान और भगवान शिव के रुद्राभिषेक से भी बाधाएं दूर होती हैं और मनोकामना पूरी होती है।

टॅग्स :सावनभगवान शिवSawanlord shiva