googleNewsNext

Shravan 2020: सावन माह में पड़ेंगे कई तीज-त्योहार

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: July 8, 2020 03:26 PM2020-07-08T15:26:12+5:302020-07-08T15:26:12+5:30

श्रावण (Shravan) महीना शुरू हो चुका है। श्रावण यानी सावन महीना हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह से प्रारंभ होने वाला साल का पांचवा महीना है जो जुलाई या अगस्त माह में पड़ता है। इसे वर्षा ऋतु का महीना भी कहा जाता है क्यों कि इस समय भारत में काफी बारिश होती है। #Sawan2020#SawanSomvar#lokmathindi श्रावण मास शिवजी को विशेष प्रिय है । भोलेनाथ ने स्वयं कहा है- द्वादशस्वपि मासेषु श्रावणो मेऽतिवल्लभ: । श्रवणार्हं यन्माहात्म्यं तेनासौ श्रवणो मत: ।। श्रवणर्क्षं पौर्णमास्यां ततोऽपि श्रावण: स्मृत:। यस्य श्रवणमात्रेण सिद्धिद: श्रावणोऽप्यत: ।। अर्थात मासों में श्रावण मुझे अत्यंत प्रिय है। इसका माहात्म्य सुनने योग्य है अतः इसे श्रावण कहा जाता है। इस मास में श्रवण नक्षत्र युक्त पूर्णिमा होती है इस कारण भी इसे श्रावण कहा जाता है। इसके माहात्म्य के श्रवण मात्र से यह सिद्धि प्रदान करने वाला है, इसलिए भी यह श्रावण संज्ञा वाला है। अद्भुत संयोग ये है कि इस बार सावन का महीना सोमवार से शुरू हुआ है। इस माह का अंत भी सोमवार के दिन (3 अगस्त 2020) को होगा। इस सावन में कई और भी तीज-त्योहार आने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं सावन में पड़ने वाले व्रत-त्योहार और उनकी तिथियों के बारे में..

टॅग्स :भगवान शिवlord shiva