googleNewsNext

सावन 2018: पहले सोमवार पर 'महाकाल मंदिर' में उमड़ी भक्तों की भीड़, देखें आरती का अद्भुत नजारा

By गुलनीत कौर | Updated: July 30, 2018 11:16 IST2018-07-30T11:16:31+5:302018-07-30T11:16:31+5:30

आज सावन का पहला सोमवार है और बारह ज्योतिर्लिंगों में से ए�..

आज सावन का पहला सोमवार है और बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल मन्दिर में भस्म आरती के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होने के लिए उज्जैन के महाकां मंदिर पंहुचे. आधी रात 2.30 बजे ही मंदिर में भस्म आरती शुरू हुई जिसमें दूध, दही, घी , शहद, फूल इत्र आदि से भगवान को स्नान कराया गया.

टॅग्स :सावनभगवान शिवSawanlord shiva