googleNewsNext

Saturn Retrograde 2020: 11 मई को शनि हो गए वक्री, जानें शनिदेव को क्यों कहा जाता है न्याय के देवता ?

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: May 14, 2020 11:13 IST2020-05-14T10:45:09+5:302020-05-14T11:13:47+5:30

मई महीने में तीन ग्रह वक्री हो रहे हैं, जिनमें बृहस्पति, शनि और शुक्र हैं. न्याय के देवता शनिदेव 11 मई , सोमवार से अगले 142 दिनों के लिए मार्गी से वक्री हो गए हैं. जब किसी ग्रह की चाल उल्टी होती है तो उसे वक्री कहा जाता है. शनि अपनी ही राशि मकर में वक्री हो गए हैं. वक्री होने के बाद शनि देव 29 सितंबर तक इसी अवस्था में रहने वाले हैं. मान्यता है की शनिदेव व्यक्ति के कर्म के अनुसार उसे फल देते है. इस वीडियो में आपको बताते है शनिदेव के बारें में ये 7 बातें.

टॅग्स :राशिचक्रZodiac Signs