Harihar Milan Ujjain: उज्जैन महाकाल सवारी हरि हर मिलन
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: November 11, 2019 16:34 IST2019-11-11T16:34:58+5:302019-11-11T16:34:58+5:30
उज्जैन। रविवार देर रात महाकाल मंदिर से भगवान की सवारी गोपाल मंदिर भगवान श्री हरि से मिलन के लिए रवाना।गोपाल मंदिर के गर्भगृह में होगा दोनों का मिलन।यंहा भगवान श्री हरि (विष्णुजी) की ओर से भगवान श्री हर (शिव जी)को तुलसी दल की माला भेंट की जाएगी। भगवान शिव की ओर से विष्णु जी को बिल्वपत्र की माला भेंट होगी।इस दौरान सृष्टि का कार्यभार आदान प्रदान होगा।शिव जी भगवान विष्णु जी को कार्यभार सौंपेंगे।

















