googleNewsNext

ऐसा करने के कारण मंदिर ने अपने कर्मचारियों को निकलने की धमकी दी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 1, 2018 04:30 PM2018-02-01T16:30:32+5:302018-02-01T16:32:06+5:30

आंध्र प्रदेश के तिरुमला वेंकटेश्वर मंदिर ने अपने 44 गैर हिंदू कर्मचारियों को �..

आंध्र प्रदेश के तिरुमला वेंकटेश्वर मंदिर ने अपने 44 गैर हिंदू कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भेजा है. इस नोटिस में इनसे ये पूछा गया है कि क्यों न इन्हें नियुक्ति नियमों का पालन न करने के चलते बर्खास्त कर दिया जाए.दरअसल पिछले दिनों तिरुमला वेंकटेश्वर मंदिर के एक कर्मचारी का एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें वह चर्च जाते हुए दिख रहे थे. इसके बाद से मंदिर के गैर हिंदू कर्मचारियों को लेकर सवाल उठने लगे हैं.सभी गैर हिंदू कर्मचारियों को 11 जनवरी को नोटिस भेजा गया. नोटिस में साल 1989 में सरकारी ऑर्डर संख्या 1060 का हवाला दिया गया है कि "शिक्षण संस्थानों के मामले में किसी भी वर्ग के लिए नियुक्ति केवल उसी व्यक्ति की होगी जो हिंदू धर्म स्वीकार करता है.''नोटिस में कहा गया है, “ सर्विस रिकॉर्ड देखने के बाद ये पता चला है कि आप ईसाई हैं. हमारे मंदिर नियमों के मुताबिक ऐसे लोगों को यहां नौकरी करने की इजाजत नहीं है. आपको तीन सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देना होगा'..हालांकि मंदिर के प्रबंधन ने कहा है कि अगर किसी गैर हिंदू कर्मचारी को नौकरी से हटाया जाता है तो उसे राज्य में किसी दूसरे सरकारी डिपार्टमेंट में नौकरी दे दी जाएगी.

टॅग्स :पूजा पाठpuja path