googleNewsNext

जानिए साल के पहले चंद्रग्रहण का सभी राशियों पर पड़ेगा कैसा असर

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: January 11, 2020 18:41 IST2020-01-11T18:38:38+5:302020-01-11T18:41:49+5:30

मेष
भाई-बहनों से कहा सुनी और बदनामी के योग बन रहे हैं
मान-सम्मान में कमी होगी

वृषभ
धन हानि के योग बन रहे हैं
खर्चों में अचनाक बढ़ोतरी हो सकती है


मिथुन

शारीरिक और मानसिक सेहत खराब रहेगी
दांपत्य जीवन भी प्रभावित होगा

कर्क
दुश्मनों के षडयंत्र कामयाब नहीं होंगे
विदेश से धन लाभ के योग बन रहे हैं
लेकिन स्वास्थ्य खराब होने की वजह से आर्थिक स्थिति भी बिगड़ सकती है

सिंह
लाभ होगा
बड़े भाई-बहनों के साथ संबंध खराब होंगे

कन्या
करियर या प्रोफेशन में बड़ी दिक्कत हो सकती है
पिता का स्वास्थ्य भी प्रभावित होगा
आर्थिक हानि होने के भी योग बन रहे हैं.

तुला
 दुर्भाग्य के योग बना रहा है
आपके बने-बनाए काम बिगड़ेंगे
 बेहद संभलकर रहने की जरूरत है

वृश्चिक
सड़क दुर्घटना या तबियत खराब होने के योग बन रहे हैं
परिवार में किसी सदस्य की खराब सेहत के चलते बहुत ज्यादा धन खर्च हो सकता है

धनु
आपके पार्टनर की सेहत खराब हो सकती है
पारिवारिक कलह बढ़ेगा

मकर
यह ग्रहण आपके लिए अच्छा है
शत्रुओं का दमन होगा
थोड़े-बहुत खर्चे बढ़ सकते हैं

कुम्भ
लव लाइफ में दिक्कतें आ सकती हैं
बच्चों की सेहत को भी नुकसान होगा
आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है

मीन
घर में मां के स्वास्थ्य को होनि होगी
पारिवारिक कलह बढ़ सकते हैं
प्रॉपर्टी के मामले में बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है

टॅग्स :चन्द्रग्रहणराशिचक्रLunar eclipseZodiac Signs