googleNewsNext

चंद्र ग्रहण के बाद जरूर करें ये काम, दूर होगा हर बुरा प्रभाव

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: January 11, 2020 04:03 PM2020-01-11T16:03:31+5:302020-01-11T16:03:31+5:30

Lunar Eclipse 2020: साल का पहला चंद्र ग्रहण 10 जनवरी की रात 10.37 बजे से शुरू हुआ और 11 जनवरी की सुबह 2.44 मिनट पर खत्म हुआ. ये उपच्छाया ग्रहण था और इसलिए खास भी था. धार्मिक लिहाज से देखें तो इस ग्रहण का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. ये उपच्छाया चंद्र ग्रहण है इसलिए इसका सूतक भी नहीं लगा है. शास्त्रों के अनुसार यह ग्रहण नहीं है. इसलिए इसमें ग्रहण को लेकर मन्यताएं लागू नहीं होती. हालांकि, उपच्छाया चंद्र ग्रहण के दौरान भगवान का ध्यान कर सकते हैं. ग्रहण के बाद अगले सुबह स्नान-दान करें. ग्रहण के दौरान सोना नहीं चाहिए. साथ ही ग्रहण के दौरान शारीरिक संबंध बनाने से भी बचना चाहिए. ग्रहण के दौरा भोजन भी नहीं किया जाना चाहिए.

टॅग्स :चन्द्रग्रहणLunar eclipse