googleNewsNext

चैत्र नवरात्रि 2018: प्रथम दिन करें देवी शैलपुत्री की अराधना, कन्याओं को मिलेगा बड़ा लाभ

By धीरज पाल | Updated: March 17, 2018 20:10 IST2018-03-17T20:10:09+5:302018-03-17T20:10:09+5:30

नवरात्रि के प्रथम दिन आदि शक्ति के प्रथम स्वरूप 'मां शैलपुत्री' की पूजा की जाती है। नवरात्रि में �..

नवरात्रि के प्रथम दिन आदि शक्ति के प्रथम स्वरूप 'मां शैलपुत्री' की पूजा की जाती है। नवरात्रि में आदि शक्ति के 9 रूपों की पूजा की जाती है जिनमें से सबसे पहले आती हैं देवी शैलपुत्री। नवरात्रि के पहले दिन यानी प्रतिपदा तिथि पर भक्त अपने घर कलश की स्थापना करते हैं, जौ लगाते हैं और देवी शैलपुत्री की अराधना करते हुए नौ दिनों के व्रत को प्रारंभ करते हैं। 

टॅग्स :नवरात्रिपूजा पाठNavratripuja path