googleNewsNext

राहुल गांधी लोगों से जुड़ने के लिए आजमा रहे हैं नए-नए तरीके, साथ ली चाय पकोड़ी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 17, 2018 10:14 IST2018-01-17T10:05:55+5:302018-01-17T10:14:02+5:30

अमेठी वासियों का आज अपने सांसद राहुल गांधी को कांग्रेस के नेशनल प्रेसीडेंट क�..

अमेठी वासियों का आज अपने सांसद राहुल गांधी को कांग्रेस के नेशनल प्रेसीडेंट के रूप में देखने के बाद खुशी का ठिकाना नहीं है। इस बात की सार्थक अमेठी की सड़कों पर राहुल के काफिले की कुछ तस्वीरें बनी हैं। समर्थक उनके स्वागत में कहीं नाच-गाने और ठुमके लगाते मिल रहे , तो कहीं घोड़ों की सवारी करते। यही नहीं जगह-जगह पुष्प वर्षा भी हो रही थी। अमेठी में एंट्री से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का काफिला अमौसी एयरपोर्टी से निगोहां होते हुए सलोन पहुंचा था। इस दौरान रायबरेली जाते वक्त दर्शन के लिए वह हनुमान मंदिर भी गए। यहां चुरवा हनुमान मंदिर में राहुल ने पूजा अर्चना की। वहीं निगोंहा स्थित एक ढाबे में उन्होंने चाय-पकौड़ी का भी लुत्फ उठाया। राहुल गांधी के साथ इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, सांसद प्रमोद तिवारी आदि वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

टॅग्स :राहुल गाँधीइंडियन नेशनल काँग्रेसRahul GandhiIndian National Congress