Priyanka Gandhi का यूपी दौरा, योगी सरकार पर साधा जमकर निशाना
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 17, 2021 18:28 IST2021-07-17T18:27:04+5:302021-07-17T18:28:35+5:30
UP विधानसभा चुनाव में Priyanka Gandhi कांग्रेस की नैय्या पार लगाने में जुटीं हुईं हैं, तीन दिवसीय दौरे पर आईं Congress महासचिव Priyanka Gandhi ने आज लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में अनीता यादव (Anita Yadav) से मुलाकात की. Priyanka Gandhi ने Twitter पर लिखा कि लोकतंत्र का चीरहरण करने वाले भाजपा के गुंडे कान खोलकर सुन लें, महिलाएँ प्रधान, ब्लॉक प्रमुख, विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनेंगी और उनपर अत्याचार करने वालों को शह देने वाली सरकार को शिकस्त देंगी. प्रियंका आज और कल Lucknow में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पार्टी दफ्तर में मुलाकात करेंगी

















