Sharad Pawar, Uddhav Thackeray समेत इन नेताओं को Income Tax विभाग का नोटिस, जानें वजह
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 22, 2020 19:32 IST2020-09-22T18:37:37+5:302020-09-22T19:32:41+5:30
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी NCP प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है। बताया जा रहा है कि ये नोटिस पिछले चुनाव में दिए गए हलफनामे को लेकर पहुंचा है। आयकर विभाग ने शरद पवार को ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, मंत्री आदित्य ठाकरे और एनसीपी नेता सुप्रिया सूले को भी नोटिस भेजा है। आयकर विभाग की ओर से इस नोटिस के जरिए पिछले कुछ चुनावों में दाखिल किए गए हलफनामे की जानकारी मांगी गई है।

















