googleNewsNext

गड़करी का दावा शिवसेना को मना लेंगे, मैं नहीं फड़नवीस ही होंगे महाराष्ट्र के सीएम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 7, 2019 14:54 IST2019-11-07T14:54:10+5:302019-11-07T14:54:10+5:30

महाराष्ट्र विधान सभा का कार्यकाल खत्म होने से पहले सियासी भागदौड़ तेज हो गई . बीजेपी के दावे और शिवसेना का वादा खिलाफी वाला उलाहना जारी है. इसी बीच नितिन गड़गरी के मुख्यमंत्री बनने की खबरों को खुद खारिज किया , बोले कि मैं तो महाराष्ट्र नहीं लौट रहा,  मैं दिल्ली में ही खुश हूं. महाराष्ट्र में सरकार गठन के सवाल पर बोले जल्दी ही फैसला होगा और देवेंद्रे फड़नवीस के नेतृत्व में हम सरकार बनाएंगे

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019देवेंद्र फड़नवीसशिव सेनाMaharashtra Assembly Election 2019Devendra FadnavisShiv Sena