googleNewsNext

महाराष्ट्र कांग्रेस में दरार, कैसे बनेगी सरकार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 11, 2019 01:55 PM2019-11-11T13:55:25+5:302019-11-11T13:55:25+5:30

महाराष्ट्र में बन रहे नए समीकरणों के हिसाब से अपनी रणनीति तय करने के लिए दिल्ली में सोनिया गांधी के घर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. जहां महाराष्ट्र में सरकार गठन पर माथापच्ची हुई..सूत्रों के हवाले से खबर है कि बैठक में कांग्रेस के विधायकों के सिग्नेचर वाली चिठ्ठी सोनिया गांधी को सौंपी गई लेकिन कोई ठोस फैसला नहीं हो पाया. सरकार गठन पर एक बार महाराष्ट्र के नेताओं की राय जानने के लिए आज शाम चार बजे दिल्ली बुलाया गया है  लेकिन शिवसेना संग सरकार पर महाराष्ट्र कांग्रेस बटी हुई है. कांग्रेस नेता संजय निरूपम कहते हैं कि हम भविष्य में शिवसेना के साथ गठबंधन कर के चुनाव नहीं लड़ सकते हैं.. शिवसेना एनसीपी कांग्रेस की सरकार एक कल्पना है और अगर इसे सच करना है तो कांग्रेस को शिवसेना के साथ जाना होगा. निरूपम कहते हैं कि शिवसेना के साथ सरकार बनाना कांग्रेस के लिए घातक होगा. कांग्रेस का शिवसेना के संग सरकार बनाने का फैसला उसकी कल की राजनीति तय करने वाला है. तो क्या कांग्रेस आज एक घातक फैसला करने जा रही है

 

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019सोनिया गाँधीशिव सेनाउद्धव ठाकरेशरद पवारMaharashtra Assembly Election 2019Sonia GandhiShiv SenaUddhav ThackeraySharad Pawar