googleNewsNext

गुजरात चुनाव में इन-इन जगहों पर रही सबसे कड़ी टक्कर

By स्वाति सिंह | Updated: December 18, 2017 12:49 IST2017-12-18T12:46:30+5:302017-12-18T12:49:50+5:30

गुजरात विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में आगे चल रही बी�..

गुजरात विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में आगे चल रही बीजेपी को अब कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है। हालांकि बीजेपी ने कांग्रेस पर बढ़त बना ली है।उधर, गुजरात में बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे सीएम विजय रुपाणी शुरुआती रुझानों में पीछे चलने के बाद अब अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस इंद्रनील राजगुरु पर बढ़त बना लिए हैं सीएम विजय रुपाणी राजकोट पश्चिम से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां कांग्रेस के इंद्रनील राजगुरु से उनकी कड़ी टक्कर जारी है। इंद्रनील इस बार विधानसभा चुनाव में सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। वहीं मेहसाणा से चुनाव लड़ रहे प्रदेश के डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी लगातार पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर भी कांग्रेस ने बढ़त बनाया हुआ है पाटन जिले के राधनपुर सीट से युवा नेता अल्पेश ठाकोर लगातार आगे चल रहे हैं। अल्पेश ठाकोर इस चुनाव में कांग्रेस को समर्थन कर रहे हैं। वहीं बनासकांठा के बडगाम से जिग्नेश मेवानी भी लगातार आगे चल रहे हैं। इस चुनाव में जिग्नेश ने भी कांग्रेस का समर्थन किया है।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीराहुल गाँधीNarendra ModiRahul Gandhi