IPL 2024: धमाकेदार रहा IPL का 17वां सीजन, सारे रिकॉर्ड टूट गए, सबसे ज्यादा छक्कों से लेकर सबसे बड़े स्कोर तक, जाने सारे कीर्तिमान

इस सीजन कई रिकॉर्ड बने हैं। इस तरह ये अब तक का सबसे धमाकेदार सीजन रहा है। आईपीएल के 17वें सीजन में कौन से बड़े रिकॉर्ड बने हैं, आईये डालते हैं एक नजर।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 26, 2024 07:23 PM2024-05-26T19:23:53+5:302024-05-26T19:25:35+5:30

Indian Premier League 2024 records most sixes to highest score most centuries | IPL 2024: धमाकेदार रहा IPL का 17वां सीजन, सारे रिकॉर्ड टूट गए, सबसे ज्यादा छक्कों से लेकर सबसे बड़े स्कोर तक, जाने सारे कीर्तिमान

आईपीएल 2024 धमाकेदार रहा

googleNewsNext
Highlightsब तक इस सीजन 14 शतक लग चुके हैंआठ बार 250 या इससे ज्यादा के स्कोर बन चुके हैं कोलकाता के खिलाफ पंजाब किंग्स टीम की ओर से 24 छक्के उड़ाए गए

Indian Premier League 2024 records: आईपीएल 2024 अब अपने अंजाम तक पहुंचने को है। लीग चरण में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगी और एक टीम विजेता बनेगी। इस सीजन कई रिकॉर्ड बने हैं। इस तरह ये अब तक का सबसे धमाकेदार सीजन रहा है। आईपीएल के 17वें सीजन में कौन से बड़े रिकॉर्ड बने हैं, आईये डालते हैं एक नजर।

आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर -  बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबद के बीच खेला गया मैच कौन भूल सकता है। आईपीएल 24 के 30वें मैच में लीग के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना। सनराइजर्स ने इतिहास रचते हुए तीन विकेट पर 287 रन  बनाए। 

आईपीएल का सबसे बड़ा रन चेज- टी20 क्रिकेट में माना जाता है कि 200 रन अगर पहले खेलते हुए बना लिए गए तो टीम के जीतने के चांस बढ़ जाते हैं। लेकिन इस सीजन आईपीएल ही नहीं बल्कि टी20 इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज हुआ।  कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के 42वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले खेलते हुए नरेन के शतक की मदद से  262 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन पंजाब किंग्स ने ये लक्ष्य आठ गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। जॉनी बेयरस्टो ने इस मैच में पंजाब के लिए शतक लगाया।

एक मैच में सबसे ज्यादा रन- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में सारे रिकॉर्ड टूट गए। आम तौर पर वनडे में एक मैच में 500 से ज्यादा रन बनते हैं लेकिन इस टी20 मैच में दोनों पारियों को मिलाकर 549 रन बने। पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 287 रन बनाए जबकि पीछा करते हुए आरसीबी ने 262 रन बनाए।

अन्य रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा शतक- अब तक इस सीजन 14 शतक लग चुके हैं।

सबसे ज्यादा बार 250+ के स्कोर- आठ बार 250 या इससे ज्यादा के स्कोर बन चुके हैं। 

एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के-  पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में दोनों पारियों को मिलाकर कुल 42 छक्के लगे।

एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के- कोलकाता के खिलाफ पंजाब किंग्स टीम की ओर से 24 छक्के उड़ाए गए। 

एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के- आईपीएल का ये 17वां सीजन है। इससे पहले कभी इतने छक्के नहीं लगे जितने की इस सीजन। 2024 में फाइनल से पहले 1251 छक्के लग चुके हैं। 

Open in app