'पीओके भारत का हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा, हम लोग पाकिस्तान से लेकर ही रहेंगे', एक चुनावी सभा में बोले अमित शाह

By एस पी सिन्हा | Published: May 26, 2024 07:44 PM2024-05-26T19:44:42+5:302024-05-26T19:46:37+5:30

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस सरकार कहती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है लेकिन मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं कि पीओके भारत का हिस्सा था...है..और हमेशा रहेगा। उसे हम लोग पाकिस्तान से लेकर ही रहेंगे।

'PoK was, is and will always be a part of India, we will always take it from Pakistan', Amit Shah said in an election rally | 'पीओके भारत का हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा, हम लोग पाकिस्तान से लेकर ही रहेंगे', एक चुनावी सभा में बोले अमित शाह

'पीओके भारत का हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा, हम लोग पाकिस्तान से लेकर ही रहेंगे', एक चुनावी सभा में बोले अमित शाह

Highlightsशाह ने कहा कि पांच चरण के चुनाव में मोदी जी 310 सीट पार करके सरकार बना चुके हैंउन्होंने सासाराम की चुनावी सभा में बाबू जगजीवन राम और कर्पूरी ठाकुर के योगदान को याद कियाउन्होंने कहा कि लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पिछड़ा विरोधी पार्टी के गोद में गए

पटना: सासाराम संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी शिवेश राम के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार कहती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है लेकिन मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं कि पीओके भारत का हिस्सा था...है..और हमेशा रहेगा। उसे हम लोग पाकिस्तान से लेकर ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि पांच चरण के चुनाव में मोदी जी 310 सीट पार करके सरकार बना चुके हैं। छठे और सातवें चरण में 400 पार करना है।  

अमित शाह ने बाबू जगजीवन राम और कर्पूरी ठाकुर के योगदान को याद किया। लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि ये लालू यादव सामाजिक न्याय की बात करते हैं, लेकिन लालू यादव ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की कभी सिफारिश नहीं की। ये काम नरेंद्र मोदी ने कर दिया। उन्होंने कहा कि लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पिछड़ा विरोधी पार्टी के गोद में गए। कांग्रेस ने हमेशा पिछड़ा-अति पिछड़े के विरोध में काम किया। अमित शाह ने मुसलमानों को आरक्षण देने वाले बयान पर लालू यादव को घेरा और कहा कि ये आरक्षण कहां से लाओगे लालूजी। 

कुछ राज्यों का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि वहां पिछड़ों-अति पिछड़ों का आरक्षण काटकर दिया। उन्होंने महागठबंधन के नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल बाबा एंड कंपनी और लालू यादव जी अल्पसंख्यक को आरक्षण देने की बात करते हैं। आपको बता दूं कि तेलंगाना और केरल में अल्पसंख्यक को सरकार ने आरक्षण तो दे दिया, लेकिन उन्होंने ओबीसी, एससी-एसटी के हक को मार दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा सत्ता में रहेगी, तब तक दलित और पिछड़े का आरक्षण हम हटने नहीं देंगे। 

अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, अगर घमंडिया गठबंधन जीतेगा तो उसका प्रधानमंत्री कौन बनेगा? क्या ममता बनर्जी, स्टालिन, लालू जी और अंत में का नाम बोलता हूं। हंसना मत राहुल बाबा बन सकते हैं क्या? कोई नहीं बन सकते तो क्यों मचल रहे हो? जब पत्रकारों ने पूछा आपके प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी कौन है तो उन्होंने कहा बारी-बारी एक-एक साल हम लोग बना लेंगे। क्या यह सरकार बनेगी तो पाकिस्तान को जवाब दे सकती है आखिर कौन दे सकता है जवाब सिर्फ मोदी जी हैं। मैं पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण जहां गया वहां से मोदी की आवाज आई। 

शाह ने कहा कि लालू जी 10 साल तक आपकी सरकार चली सोनिया गांधी की सरकार चली बिहार को कुछ नहीं मिला, 10 सालों में 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपए बिहार को दिए। जबकि नरेंद्र मोदी सरकार ने 14 लाख 23 हजार करोड़ रुपये बिहार को देने का काम किया है। घर-घर शौचालय, लोगों के घरों में 5 किलो अनाज देने का काम हमारी सरकार ने किया। राम जी का मंदिर 70 साल तक कांग्रेस और लालू प्रसाद ने राम जन्मभूमि के मंदिर को रोक के रखा। मोदी जी को अपने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया तो पांच ही साल में भूमि पूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा भी करके उद्घाटन भी कराया।

Web Title: 'PoK was, is and will always be a part of India, we will always take it from Pakistan', Amit Shah said in an election rally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे