googleNewsNext

BJP MP Kaushal Kishore के बेटे आयुष ने VIDEO जारी कर पत्नी पर लगाए आरोप, पत्नी बोली-खुदकुशी कर लेंगे

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: March 9, 2021 20:32 IST2021-03-09T20:32:04+5:302021-03-09T20:32:33+5:30

 

उत्तर प्रदेश मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष गोलीकांड केस में मंगलवार को नाटकीय मोड़ आ गया। फरार बताए जा रहे आयुष ने एक वीडियो जारी कर पिता से माफी मांगते हुए पत्नी अंकिता पर गंभीर आरोप लगाए। अंकिता ने भी जवाब में आयुष पर उसे फंसाने और एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी है। यही नहीं अंकिता और बीजेपी सांसद कौशल किशोर का जब एक टीवी बहस में आमना-सामना हुआ तो दोनों उलझ पड़े. क्या है पूरा मामला इस वीडियो में आपको बताते है.

टॅग्स :बीजेपी संकल्प पत्रलखनऊBJP ManifestoLucknow