AirForce में नौकरी करनी हो तो इन बातों से रहना होगा दूर
By रामदीप मिश्रा | Updated: January 29, 2018 15:01 IST2018-01-29T15:01:28+5:302018-01-29T15:01:56+5:30
अगर आपने अपने शरीर पर टैटू बनवा लिया है तो भारतीय वायुसेना में आपको नौकरी मिलन�..
अगर आपने अपने शरीर पर टैटू बनवा लिया है तो भारतीय वायुसेना में आपको नौकरी मिलने में काफी मुश्किल आ सकती है। दिल्ली हाईकोर्ट ने वायुसेना के उस फैसले को बरकरार रखा है जिसमें एयरमैन के पद पर एक शख्स की नियुक्ति इसलिए रद्द कर दी गई क्योंकि उसने अपनी बांह पर ऐसा टैटू बनवा लिया था जिसे कभी मिटाया या हटाया नहीं जा सकता था। वायुसेना कुछ खास तरह के टैटू की इजाजत देती है।

















