googleNewsNext

Yamuna का पानी हुआ जहरीला, बह रहा झाग वाला पानी, Patna में Ganga का जलस्तर बढ़ा

By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 7, 2021 19:23 IST2021-08-07T19:22:50+5:302021-08-07T19:23:21+5:30

Yamuna नदी में पानी से ज्यादा झाग होने से नदी का पानी जहरीला हो गया है, सरकार के लाख दावों के बाद भी दिल्ली के कालिंदी कुंज में यमुना में झाग की मोटी परत देखी जा सकती हैं. वहीं बिहार के पटना में भी Ganga नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. Patna के कृष्णा घाट में लोग गंदे पानी में पूजा करने को मजबूर है.

टॅग्स :दिल्लीबाढ़delhiFlood