googleNewsNext

Wrestler Babita Phogat Marriage: दंगल गर्ल बबीता फोगाट के आठवें फेरे का सच

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 2, 2019 18:14 IST2019-12-02T18:14:16+5:302019-12-02T18:14:16+5:30

दंगल गर्ल बबीता फोगाट आठ फेरे लेकर भारत केसरी पहलवान विवेक सुहाग के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। शादी में सात पेरे होते है लेकिन इन दोनों ने सात फेरों की बजाय आठ फेरे लिए..एक एक्सट्रा फेरा लेने के पीछे इस जोड़े का मकसद कुछ अनोखा था..ये एक्स्ट्रा फेरा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश के प्रमोशन के लिए था..भिवानी के बलाली गांव में बड़े ही साधारण तरीके से संपन्न हुए इस शादी समारोह में परिवार के अलावा कई विदेशी पहलवान भी मौजूद थे.. बबीता के परिवार के लोगों ने दूल्हे विवेक और शादी में आए मेहमानों के लिए खास तौर पर हरियाणवी देसी खाना तैयार कराया जिसमें देशी घी का हलवा, सरसों का साग, खीर-चूरमा, बाजरा रोटी, चटनी सहित सभी व्यंजन थे।

टॅग्स :बबीता फोगाटदंगलBabita Phogatdangal