googleNewsNext

कांग्रेस के घोषणा पत्र से आखिर बीजेपी क्यों है परेशान, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 4, 2019 07:22 AM2019-04-04T07:22:42+5:302019-04-04T07:22:42+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का घोषणा पत्र यानि मैनिफेस्टो जारी किया। इसके बाद बीजेपी ने इस घोषणा पत्र का विरोध किया है। बीजेपी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए वादे को खतरनाक बताया। जेटली ने कहा कि कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र बनाया है वह जम्मू-कश्मीर और राष्ट्र की सुरक्षा को लेकर सही नहीं है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र के पेज नंबर 34 पर इस बात का जिक्र किया है कि वह लोकसभा चुनाव जीतने के बाद AFSPA यानि Armed Forces Special Powers Acts में बदलाव करेगी। वर्तमान समय में इस एक्ट को जम्मू-कश्मीर में लागू किया हुआ है और इस एक्ट की वजह से जम्मू-कश्मीर में सेना को कार्रवाई के विशेष अधिकार मिले हुए हैं। कांग्रेस पार्टी ने कहा कि वह सुरक्षा बलों और नागरिकों के मानव अधिकारों की शक्तियों को संतुलित करने के लिए इस कानून में संशोधन करेगी यानि सुरक्षा बलों के अधिकारों को कम करेगी। इसका बीजेपी ने विरोध करते हुए कहा है कि यह जम्मू कश्मीर की सुरक्षा के लिए सही नहीं है।

टॅग्स :सोनिया गाँधीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)Sonia GandhiBharatiya Janata Party (BJP)