googleNewsNext

West Bengal Election 2020: Sourav Ganguly होंगे BJP का चेहरा? TMC MP बोले- टिक नहीं पाएंगे

By गुणातीत ओझा | Published: November 25, 2020 06:50 PM2020-11-25T18:50:06+5:302020-11-25T18:51:09+5:30

बिहार चुनावों के नतीजे आ जाने के बाद अब सभी की निगाहें पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर टिकी हैं। पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। राज्य में सियासी दांव-पेंच के साथ अभी से जमीन तैयार होने लगी है। इस बीच टीएमसी सांसद का एक बयान सुर्खियों में बना हुआ है। लंबे समय से यह कयास लगाया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली राजनीति में आ सकते हैं। भाजपा में शामिल होकर वे चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। इन्हीं कयासों पर तृणमूल कांग्रेस की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने इन कयासों पर पूछे गए सवाल पर कहा कि अगर सौरव ऐसा फैसला लेते हैं तो उन्हें काफी दुख होगा।

टॅग्स :सौरव गांगुलीवेस्ट बंगाल विधानसभा चुनावSourav GangulyWest Bengal Assembly Election