googleNewsNext

VIDEO: पटरी से उतरे मंडुआडीह एक्सप्रेस 6 डिब्बे, बड़ा हादसा टला

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: December 29, 2017 16:45 IST2017-12-29T16:41:00+5:302017-12-29T16:45:34+5:30

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देर रात एक ट्रेन हादसा हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में जानमाल की हानी �..

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देर रात एक ट्रेन हादसा हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में जानमाल की हानी नहीं हुई। देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मंडुवाडीह सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है। घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 12582 मंडुआडीह एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-12 से अपने नियमित समय लगभग रात 10:35 बजे चली थी। ट्रेन पूरी तरह से प्लेटफॉर्म छोड़ भी नहीं पाई थी कि ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दौरान ट्रेन की गति करीब 10 किलोमीटर प्रति घंटा थी। इसके चलते बड़ा हादसा नहीं हुआ। ट्रेन के पटरी से उतरने का अहसास होते ही चालक ने तुरंत ब्रेक लगा दिए।

टॅग्स :रेल हादसामांडूडीह एक्सप्रेसTrain Accidentmanduadih express