googleNewsNext

Lok Sabha में पारित कृषि विधेयकों पर मचा हंगामा, जानें किसान व विपक्षी दल क्यों कर रहें विरोध?

By धीरज पाल | Published: September 18, 2020 01:16 PM2020-09-18T13:16:50+5:302020-09-18T13:17:10+5:30

संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्षी दलों के विरोध के बीच गुरुवार यानी 17 सितंबर को केंद्र की मोदी सरकार ने लोकसभा में किसानों से जुड़े दो अहम विधेयक पारित किये। पहला कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक 2020 और दूसरा मूल्य आश्वासन पर किसान (बंदोबस्ती और सुरक्षा) समझौता विधेयक। इससे पहले आवश्यक वस्तु (संशोधन) अध्यादेश, 2020 मंगलवार यानी 15 सितंबर को लोकसभा में पारित हुआ था। यानी कुल मिलाकर किसानों से जुड़े तीन विधेयक पारित किये गये। इन विधेयकों के विरोध में गुरुवार की शाम को बीजेपी सहयोगी शिरोमणि अकाली दल से मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मंत्री पद से इस्तीफा तक दे दिया।

टॅग्स :किसान विरोध प्रदर्शनपंजाबशिरोमणि अकाली दलनरेंद्र मोदीहर्सिम्रत कौर बादलfarmers protestPunjabShiromani Akali DalNarendra ModiHarsimrat Kaur Badal