UP Lucknow: हरदोई रोड पर दो रोडवेज बसों की भयानक भिड़ंत से उड़े परखच्चे, 6 लोगों की मौत
By आदित्य द्विवेदी | Updated: August 26, 2020 14:02 IST2020-08-26T14:02:08+5:302020-08-26T14:02:08+5:30
उत्तर प्रदेश में लखनऊ-हरदोई रोड पर दो रोडवेज बसों की आपस में भीषण टक्कर हो गई। ओवरटेक करते वक्त हुई भिड़ंत इतनी भयानक थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार ये घटना उस समय हुई जब लखनऊ के बाहरी इलाके में यूपी रोडवेज की दो बसें और एक ट्रक में टक्कर हो गई। ये घटना बुधवार सुबह काकोरी पुलिस स्टेशन के करीब हुई। मरने वालों में एक बस ड्राइवर भी शामिल है।

















