googleNewsNext

घर वापस जाने के लिए सूरत में पुलिस के भिड़े मज़दूर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 9, 2020 05:51 PM2020-05-09T17:51:31+5:302020-05-09T17:51:31+5:30

सुबह 8 बजे का वक्त रहा होगा. सूरत के हजीरा इंडस्ट्रियल एरिया में तकरीबन 1000 मज़दूर जमा हो गये. इन सभी की एक ही मांग थी. हमें अपने अपने गांव भेज दिया जाए. मज़दूर यहां उनको हो रही और परेशानियों का भी शिकायत कर रहे थे. अपने गांव जाने की मांग लिए सैकड़ों गुस्साए प्रवासी मजदूरों की सूरत जिले के मोरा गांव में पुलिस से झड़प हो गई. सूरत के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मजदूरों को काबू में करने पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. 50 से 60 मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इतने ही मजदूरों को हिरासत में लिया गया है.  प्रदर्शन कर रहे मजदूर मांग कर रहे है कि जिला प्रशासन उन्हें उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा समेत अन्य राज्यों में उनके गृह नगर भेजने का इंतज़ाम करे. अधिकतर मजदूर हजीरा में औद्योगिक इकाइयों में काम करते हैं और मोरा गांव में रहते हैं. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.
 

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनकोरोना वायरस इंडियाप्रवासी मजदूरश्रमिक स्पेशल ट्रेनCoronavirus LockdownCoronavirus in IndiaMigrant labourShramik Special Train