googleNewsNext

अब ये साइट्स जल्द ही हो जाएंगी बंद, सरकार उठाएगी कड़े कदम

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 21, 2017 13:05 IST2017-12-21T12:57:17+5:302017-12-21T13:05:01+5:30

सरकार मौजूदा आईटी एक्ट में भी बदलाव करने जा रही है।  चाइल्ड पॉर्न और हेट कॉ�..


सरकार मौजूदा आईटी एक्ट में भी बदलाव करने जा रही है।  चाइल्ड पॉर्न और हेट कॉन्टेंट से जुड़ी पांच हजार से अधिक वेबसाइटें अगले साल की शुरुआत में पूरी तरह बंद हो जाएंगी केंद्र सरकार इसके लिए एक खास नीति बना रही है। होम मिनिस्ट्री ने 27 दिसंबर को देश के सभी राज्यों के पुलिस अधिकारियों की मीटिंग बुलाई है। साथ ही इस तरह के कॉन्टेंट जेनरेट करने और इसका प्रसार करने वालों को कड़ी सजा दिलाने का भी प्रावधान है। सूत्रों के अनुसार इसके साथ ही होम मिनिस्ट्री हेट या अफवाह से संबंधित कॉन्टेंट वाली साइटों पर कण्ट्रोल करने के लिए नीति बनाएगी। होम मिनिस्ट्री इसके लिए अलग से स्थायी विंग भी बनाएगी इसमें महिला और बाल विकास मंत्रालय से भी मदद ली जा रही है। इस तरह की वेबसाइटों को बंद करने और भविष्य में फिर से इन्हें सामने न आने देने के लिए दोनों श्रेणियों में कैचवर्ड भी बनाए हैं। पॉर्न से जुड़े 500 और हेट कॉन्टेंट और अफवाह से जुड़े कॉन्टेंट को ट्रैक करने के लिए 100 से अधिक कैचवर्ड बनाए गए हैं इन कैचवर्ड्स की मदद से वेबसाइट, यू-ट्यूब, फेसबुक और टि्वटर पर ऐसे कॉन्टेंट को हमेशा ट्रैक किया जाएगा और सामने आते ही उसका यूआरएल ब्लॉक कर दिया जाएगा |
 

टॅग्स :मोदी सरकारmodi governmentModi government