googleNewsNext

India की जनता ने Chinese Products के Boycott करने का मन बनाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 18, 2020 10:32 AM2020-06-18T10:32:16+5:302020-06-18T10:32:16+5:30

गलवान घाटी में भारतीय सेना पर पीछे से कायराना वार करने वाले चीन के खिलाफ देश की जनता में आक्रोश है। इसी के चलते लोगों ने चीन के सामान का पूर्ण बहिष्कार कर उसको सबक सिखाने का मन बना लिया है। विभिन्न स्थानों पर चीन के विरुद्ध प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं। इसमें आम जनता का भी समर्थन मिल रहा है। इस बीच कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT-कैट) ने चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कैट ने करीब 500 वस्तुओं की सूची भी तैयार की है, जिसे वो बॉयकॉट करने वाला है। सीएआईटी ने कहा कि उसका उद्देश्य दिसंबर 2021 तक चीनी तैयार माल के आयात को 13 बिलियन डॉलर यानि करीब 1 लाख करोड़ रुपये कम करना है।

टॅग्स :चीनलद्दाखChinaLadakh