googleNewsNext

India China Tension Timeline: Ladakh में 5 मई से चल रही चीन से तनातनी, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?

By आदित्य द्विवेदी | Published: June 18, 2020 08:47 AM2020-06-18T08:47:45+5:302020-06-18T08:47:45+5:30

लद्दाख की गलवान घाटी में पिछले कुछ समय से जो हालात बन रहे थे, उनके संकेत कुछ अच्छे नहीं थे। भारतीय सेना और आईटीबीपी के सैनिक चीनी सैनिकों से पत्थरबाजी के खेल में जुटे हुए थे। 5 मई से शुरू हुई इस किस्म की झड़पों का सिलसिला 15 जून की रात को एक दर्दनाक और हिंसक मोड़ पर पहुंच गया। लद्दाख की गलवान घाटी में दोनों तरफ के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई है जिसमें भारत के एक कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 जवान शहीद हो गए। यह घटना तब हुई जब दोनों देशों के बीच सुलह की कोशिश की जा रही है। लद्दाख में यह विवाद इस साल मई में शुरू हुआ था जब भारत के सड़क निर्माण का चीनी सैनिकों ने विरोध किया। आइए, आपको 5 मई से 16 जून की पूरी टाइमलाइन बताते हैं...

टॅग्स :लद्दाखइंडियाचीनLadakhIndiaChina