googleNewsNext

PPE, N95 Mask, Ventilator की खरीद पर Centre और States के बीच तनातनी

By हरीश गुप्ता | Published: April 14, 2020 11:50 AM2020-04-14T11:50:57+5:302020-04-14T11:50:57+5:30

कोरोना वायरस से संबंधित चिकित्सा उपकरणों की खरीद पर केंद्र और राज्यों के बीच अब तनातनी चल रही है. कई मुद्दों पर उनकी राहें पहले से ही अलग-अलग थी लेकिन अब चिकित्सा उपकरणों की खरीद ने दोनों के बीच दूरियों को नए सिरे से बढ़ा दिया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जब राज्यों को कोरोना वायरस प्रबंधन के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (पीपीई), एन95 मास्क और वेंटिलेटर जैसे महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों की खरीद नहीं करने का निर्देश दिया तो राज्यों ने विरोध किया. केंद्र ने राज्यों को यह भी कहा कि मंत्रालय इन उपकरणों समेत अन्य संबंधित सामान की केंद्रीयकृत खरीदारी कर राज्यों को बांटेगा.

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाCoronavirusCOVID-19 India