googleNewsNext

क्या है #MeToo कैम्पेन, जानें पूरा इतिहास

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Published: October 10, 2018 06:21 PM2018-10-10T18:21:04+5:302018-10-10T18:21:04+5:30

अमेरिका से शुरू हुआ #MeToo मूवमेंट करीब दो साल बाद भारत में दोबारा शुरू हो चुका है�..

अमेरिका से शुरू हुआ #MeToo मूवमेंट करीब दो साल बाद भारत में दोबारा शुरू हो चुका है। भारत में इसे शुरू करने का श्रेय अभिनेत्री तनुश्री दत्ता को दिया जा रहा है। जब से तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, तब से कई मामले सामने आ चुके हैं। अभी तक मू टू मूवमेंट के तहत नाना पाटेकर से लेकर आलोक नाथ, क्वीन फिल्म के निर्देशक विकास बहल, एआईबी के कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती, लेखक चेतन भगत, टीवी चैनल आज तक के निदेशक सुप्रियो प्रसाद, टाइम्स ऑफ इंडिया के कार्यकारी संपादक गौतम अधिकार, हिंदुस्तान टाइम्स के पत्रकार प्रशांत झा, एमजे अकबर इत्यादि पर #MeToo के तहत आरोप लगे हैं।

टॅग्स :# मी टू#MeToo