लाइव न्यूज़ :

Pooja Chavan Death: टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण सुसाइड मामलें में आया मोड़, मौत की वजह आर्थिक परेशानी?

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: February 15, 2021 17:08 IST

Open in App
बीड जिले की रहने वाली 22 वर्षीय टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण की मौत में रोज नए-नए मोड़ आ रहे हैं. पहले पूजा चव्हाण की मौत के पीछे शिव सेना मंत्री संजय राठौड़ के साथ लव अफेयर का ऐंगल सामने आया था. लेकिन अब इस केस में एक नया मोड़ आ गया है.  दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूजा के पिता ने एक टीवी चैनल को बताया कि उनकी बेटी की मौत की वजह आर्थिक परेशानी है। उन्होंने कहा, 'पूजा लाखों रुपये के कर्ज के कारण पिछले कई दिन से परेशान थी।पूजा के पिता ने कहा, 'मुझे ब्लड प्रेशर है, इसलिए मेरा सारा काम पूजा ही देखती थी। मैंने पूजा के नाम पर पोल्ट्री फॉर्म के लिए कर्ज लिया था। यह कर्ज 17 से 18 लाख रुपये था। लॉकडाउन के कारण पोल्ट्री बंद हो गई थी। इसके बाद मित्रों और रिश्तेदारों से कुछ पैसे उधार लेकर स्थिति को संभालने की कोशिश की थी, लेकिन इसी बीच बर्ड फ्लू आ गया। मैंने पूजा को धीरज रखने और समझाने की कोशिश की थी। इस बीच बैंक से कर्ज की किस्त भरने के लिए लगातार मेसेज आ रहे थे, इससे उसका टेंशन बढ़ रहा था।' इसी बीच उसने एक दिन अपने पिता से कहा कि उसका मन बीड में यानी अपने गांव में नहीं लग रहा है. यह कह कर वो पुणे चली गई. जाते वक्त पूजा के पिता ने उसे 25 हजार रुपए दिए. पूजा ने पुणे में स्पोकन इंग्लिश कोर्स करना शुरू कर दिया. पूजा के साथ दो लड़के रह रहे थे अरूण राठोड़ और विलास. वो लोन के ईएमआई चुकाने को लेकर टेंशन में रहा करती थी. इसी टेंशन में उसे चक्कर आ गया और जिस इमारत में वह रह रही थी. उस इमारत की तीसरी मंजिल से गिर गई. वायरल ऑडियो क्लिप के बारे में उन्होंने कहा, 'इसमें राजनीति हो सकती है। यह मेरी बेटी को बदनाम करने की कोशिश है।' जब उनसे पूछा गया कि इस मामले में एक मंत्री का नाम लिया जा रहा है, तो पूजा के पिता ने कहा कि ऐसे ही किसी का भी नाम लेना गलत है.  आपको बता दें इसी के साथ, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि इस मामले की जांच होगी और जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। बीड में रहने वाली टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण कुछ समय पहले पुणे रहने आई थी. वो स्पोकन इंग्लिश का कोर्स कर रही थी और दो लड़कों के साथ रह रही थी. 7 फरवरी को उसने तीसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली. इस आत्महत्या प्रकरण को लेकर ग्यारह क्लिप्स वायरल हुए. उन क्लिप्स के बारे में बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने शिवसेना नेता और वन मंत्री संजय राठोड़ की आवाज होने की बात कहते हुए उनपर तुरंत कार्रवाई की मांग की. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने भी पूरी जांच करने की मांग की. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा पूरी जांच करवाई जाएगी, सत्य छुपाया नहीं जाएगा. लेकिन इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि किसी की पूरी जिंदगी तबाह ना हो जाए. यह भी कहा कि सच सामने आने के बाद दोषियों पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी. इन सारे घटनाक्रम के बीच में चित्रा वाघ ने एक बार फिर रविवार को ट्विट कर दिया कि उन्हें मंत्री का नाम लेने की वजह से धमकी दी जा रही है. अब पूजा चव्हाण के पिता की पहली बार प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. लेकिन जितने ऐंगल सामने आ रहे हैं सोशल मीडिया स्टार की मौत की गुत्थी उतनी ही उलझती जा रही है.
टॅग्स :महाराष्ट्र
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारतMaharashtra: सत्तारूढ़ महायुति में दरार की खबरों के बीच, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नगर निगम चुनावों से पहले सहयोगियों को 'गठबंधन धर्म' का संदेश

भारत अधिक खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल