googleNewsNext

साइक्लोन 'अम्फान' से निपटने की क्या है तैयारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 18, 2020 07:03 PM2020-05-18T19:03:37+5:302020-05-18T19:03:37+5:30

अम्फन ने भयंकर चक्रवात का रूप लिया हैं. एनडीआरएफ इस आपदा से निपटने के लिए तैयार हैं. एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने बताया कि चक्रवात अम्फन से होने वाले नुकसान से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कुल 20 तैनात हो जाएंगी. इसके अलावा 17 टीमें को स्टैंड बाय रहने को कहा गया है. इनमें ओडिशा में 7 जिलों, पश्चिम बंगाल में 6 जिलों को मिलाकर कुल 37 टीमें तैयार हैं. जिसमें 20 एक्टिव रुप से तैनात की गयी हैं. 

दिल्ली में पीएम मोदी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में अम्फन चक्रवात से से पैदा हालात से निपटने के लिए गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण NDMA के अधिकारियों के साथ बैठक की. गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. 
 

टॅग्स :चक्रवाती तूफान अम्फानपश्चिम बंगालओड़िसानरेंद्र मोदीअमित शाहCyclone AmphanWest BengalOdishaNarendra ModiAmit Shah