मुंबई के लालबाग में 60 मंजिला इमारत में आग,एक शख्स बालकनी से कूदा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 22, 2021 18:14 IST2021-10-22T18:13:36+5:302021-10-22T18:14:01+5:30
Mumbai Fire । Lalbagh में 60 मंजिला building में आग, एक शख्स बालकनी से कूदा, 60 मंजिला अविघ्न पार्क बिल्डिंग के 19वें माले पर लगी आग, आग के कारण एक शख्स ने बालकनी से लगाई छलांग जिससे उसकी मौत हो गई. दमकल विभाग ने इसे लेवल-3 की आग बताया. मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर ने घटनास्थल का किया दौरा

















