Delhi के Ghazipur Landfill Site में लगी आग
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 28, 2022 19:07 IST2022-03-28T19:06:24+5:302022-03-28T19:07:05+5:30
Delhi Gazipur Fire।राष्ट्रीय राजधानी के पूर्वी इलाके गाजीपुर में डंपिंग यार्ड में भयंकर आग लग गई है। आग की लपटों और इससे निकलने वाले धुएं को दूर से ही देखा जा सकता है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आगे को बुझाने की कोशिश कर रही हैं। अक्सर यहां गर्मियों में आग लगने की घटना देखी जाती है।

















