लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय रेल की शताब्दी ट्रेन में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। दअरसल, शुक्रवार (29 मार्च) को 12040, काठगोदाम शताब्दी में 'मैं भी चौकीदार' लिखे कप में चाय-कॉफी बांटे जाने की बात सामने आई। ऐसे ही एक कप की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर रेल मंत्रालय को भी हरकत में आना पड़ा। ठेकेदार के खिलाफ पैनल की कार्रवाई की जा रही है।