मध्य प्रदेश : आज से शुरु किसान आंदोलन, 10 जून तक हो सकता है दूध और सब्जियों का संकट
By पल्लवी कुमारी | Updated: June 1, 2018 20:31 IST2018-06-01T20:31:54+5:302018-06-01T20:31:54+5:30
किसान आन्दोलन के पहले दिन ही मालवा-निमाड अंचल में आन्दोलन बेअसर दिखा. शह�..
किसान आन्दोलन के पहले दिन ही मालवा-निमाड अंचल में आन्दोलन बेअसर दिखा. शहरों में दूध भी बंटा और मंडियों में सब्जियों की आवक भी रही. कही किसी तरह की कोई तनाव की खबर नहीं है. पिछले साल तनाव का केन्द्र रहा मन्दौर-नीमच जिला में भी आन्दोलन का असर नहीं दिखा है. हॉलकि जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. यह आन्दोलन 10 जून तक चलेगा.

















